गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. underworld don dawood ibrahim second marriage
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (13:10 IST)

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, बदला ठिकाना

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, बदला ठिकाना - underworld don dawood ibrahim second marriage
कराची। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) ने पाकिस्तान (Pakistan) में दूसरी शादी कर ली है। दाऊद ने दावा किया था कि शादी से पहले उसने अपनी पहली बीवी महजबीन को तलाक दे दिया। हालांकि महजबीन अभी भी दाऊद के साथ ही रहती है। मीडिया खबरों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से दाऊद ने कराची में अपना ठिकाना भी बदल दिया है।
 
दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने NIA से पूछताछ में कहा कि दाऊद इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है। उसकी दूसरी पत्नी पाकिस्तान के ही एक पठान परिवार से है। शाह के मुताबिक दाऊद की दूसरी शादी महजबीन से जांच एजेंसियों का फोकस हटाने की कोशिश भी हो सकती है।
 
शाह ने एनआईए को बताया कि वह महजबीन से जुलाई 2022 में दुबई में मिला था, जहां उसने उसे दाऊद की दूसरी महिला से शादी के बारे में बताया था। वह भारत में दाऊद के रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखती है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, शाह अली से NIA ने इस मामले में सितंबर 2022 में पूछताछ की थी। उस समय एनआईए ने देश में दाऊद से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे और उससे जुड़े सैकड़ों लोगों को गिरफ्‍तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
मंदी पर फिसली मंत्री की जुबान, कांग्रेस का सवाल- प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री क्या छिपा रहे हैं?