गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorists attack on police station in Pakistan
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (13:47 IST)

पाकिस्तान में पुलिस थाने पर आतंकियों का हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 घायल

पाकिस्तान में पुलिस थाने पर आतंकियों का हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 घायल - Terrorists attack on police station in Pakistan
पेशावर। पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले सोमवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

डेरा इस्माइल खान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में दरबान तहसील के चोडवान पुलिस थाने में हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जिला पुलिस अधिकारी नासिर महमूद ने कहा, ‘भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में हमने अपने 10 जवानों को खो दिया, जबकि छह अन्य घायल हो गए।’

आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर चारों तरफ से ग्रेनेड और भारी गोलीबारी से हमला किया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और त्वरित प्रतिक्रिया बल अतिरिक्त बल के साथ पहुंच गया है।
Edited by navin rangiyal/ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Jharkhand Floor Test LIVE : फ्लोर टेस्ट में चंपई पास, 47 वोट मिले, विश्वास मत के खिलाफ 29 वोट