• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand Floor Test of Jmm
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (14:37 IST)

फ्लोर टेस्ट में चंपई पास, 47 वोट मिले, विश्वास मत के खिलाफ 29 वोट

jharkhand
झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल किया : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने विधानसभा में  विश्वास मत हासिल किया कर लिया है। सीएम चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन के साथ फ्लोर टेस्ट जीत लिया।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि साजिश के तहत झारखंड को अस्थिर करने की कोशिश की गई है।

वे भावुक हुए सोरेन : चंपई सोरेन ने दो फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और बहुमत साबित करने के लिए 5 फरवरी की तारीख तय हुई। उन्होंने आज विश्वास मत पेश किया और इसके बाद इस पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा की शुरुआत चंपई सोरेन ने की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार पर जमकर प्रहार किया। वे भावुक हुए और कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो वे राजनीति ही नहीं, झारखंड भी छोड देंगे।

मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल : हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी।

विधानसभा में बोल रहे हैं हेमंत सोरेन : झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो। मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है।

- झारखंड को अस्थिर करने की कोशिश की, विश्वास प्रस्ताव के दौरान बोले CM चंपई सोरेन
 
कार्रवाई शुरू : झारखंड विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो के प्रारंभिक भाषण के साथ कार्रवाई शुरू की गई।

झारखंड विधानसभा में थोड़ी ही देर में राज्यपाल का भाषण : झारखंड में विधानसभा के विशेष सत्र में फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में होने वाला है। इसमें सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा। उसके बाद विश्वास मत लाया जाएगा।
jharkhand

मीडिया से चर्चा से इनकार : इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंची। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया।

बीजेपी विधायक नहीं पहुंचेंगे विधानसभा : झारखंड में बीजेपी विधायक इंद्रजीत मेहतो विश्वास मत में भाग लेने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह पिछले तान सालों से बीमार हैं। उनका हैदराबाद में इलाज चल रहा है।

हेमंत सोरेन विधानसभा के लिए रवाना : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर ED की टीम विधानसभा के लिए निकल गई है। हेमंत सोरेन इस समय ईडी की हिरासत में हैं। कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की इजाजत दी है।
Jharkhand Politics

सीता सोरेन विधानसभा पहुंचीं : हेमंत सोरेन से नाराज बताई जा रहीं उनकी भाई सीता सोरेन विधानसभा पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है। हम बहुमत साबित करेंगे।

बसंत सोरेन का अहम बयान : फ्लोर टेस्ट से पहले JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है। हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। जनता बीजेपी के गंदे खेल को समझ चुकी है।

स्पीकर विधानसभा पहुंचे : झारखंड फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो रांची विधानसभा पहुंचे हैं।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सु्प्रीम कोर्ट में होगी शिवसेना UBT गुट की याचिका सूचीबद्ध, नार्वेकर के आदेश को चुनौती