गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. A massive fire broke out in the vegetable market in Ramban, Jammu and Kashmir
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (11:10 IST)

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक - A massive fire broke out in the vegetable market in Ramban, Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में रामबन (Ramban) जिले के बनिहाल (Banihal) इलाके में सोमवार को एक सब्जी एवं फल मंडी में आग (fire) लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग पुलिसकर्मी, दमकल की गाड़ियां और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले बाजार के एक खोखे में लगी थी जिसने देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया और आग फैलने के कारण इसे बुझाने का काम बहुत मुश्किल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया लेकिन कई दुकानें जल गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सुशासन की दिशा में मिलकर करें कार्य: CM डॉ. मोहन यादव