गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 13 children died in school fire in China
Last Updated :बीजिंग , शनिवार, 20 जनवरी 2024 (12:57 IST)

China : स्कूल के शयनगृह में आग लगने से 13 बच्चों की झुलसकर मौत

China : स्कूल के शयनगृह में आग लगने से 13 बच्चों की झुलसकर मौत - 13 children died in school fire in China
13 children died in school fire in China : चीन के मध्य हेनान प्रांत (Henan province) में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। चीन के सरकारी अखबार 'द पीपुल्स डेली' ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल (Yingkai School) में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।
 
हेबेई प्रांत में एक सरकारी मीडिया संस्थान 'जोंगलान न्यूज' को एक शिक्षिका ने बताया कि मारे गए सभी बच्चे तीसरी कक्षा के छात्र थे। चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता 'सीसीटीवी' ने बताया कि घटनास्थल से बचाए गए एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 
बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। 'बीबीसी' की खबर के मुताबिक नानयांग सिटी के समीप स्थित स्कूल के प्रबंधक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
'शिन्हुआ' समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान और आग लगने के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। खबर के अनुसार आग की सूचना मिलने के बाद उसे एक घंटे से भी कम समय में बुझा दिया गया। इस बोर्डिंग स्कूल में मुख्यत: प्राथमिक कक्षा के छात्र रहते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल में भाजपा नेता की हत्या, PFI से जुड़े 15 लोग दोषी करार