• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. guna fire in bus after accident
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (09:29 IST)

गुना में भीषण हादसा, डंपर से टकराकर आग का गोला बनी बस, 13 की मौत

guna bus accident
Guna Bus accident news : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई। इस भीषण हादसे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
 
हादसा रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर उस समय हुआ जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था। घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया।
 
गुना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बस में सवार 12 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए।
 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिये।
 
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।