• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. syria president bashar al assad left country, rebel enters in Damascus
Last Updated : रविवार, 8 दिसंबर 2024 (10:18 IST)

सीरिया छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर, दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा

bashar al assad
Syria news in hindi : सीरिया में विद्रोह के बीच राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क में घुसकर जमकर जश्न मनाया। दमिश्क के साथ ही अलेप्पो, होम्स, दारा, कुनीत्रा समेत कई शहरों में विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया। इस बीच सीरिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने के लिए तैयार हैं। सीरियाई संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल आ सकता  है।  
 
मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि असद एक प्लेन में सवार होकर एक अज्ञात लोकेशन पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका परिवार पहले ही देश छोड़ चुका है। उनकी पत्नी, बच्चे और 2 साले रूस में हैं।
 
वहीं विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के लड़ाके राजधानी दमिश्क में दाखिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सीरियाई सेना के जवान सड़कों पर अपनी वर्दी उतारकर विद्रोही गुट को अपना समर्थन देते दिखाई दे रहे हैं। विद्रोहियों ने सेदनाया जेल में बंद कैदियों को रिहा कर दिया है।
 
सीरिया की सीमा इराक, तुर्किये, जॉर्डन, लेबनान और इसराइल जैसे देशों से लगती है। ऐसे में इस पश्चिम एशियाई देश में जारी उथल पुथल पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई है। 
 
सीरिया मामले पर क्या बोले ट्रंप: इधर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीरिया में बहुत गड़बड़ी है, लेकिन वह हमारा दोस्त नहीं है। अमेरिका को इससे कोई मतलब नहीं है। ये हमारी लड़ाई नहीं है। हमें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए और इससे बाहर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि असद का सहयोगी रूस है, लेकिन वह इन दिनों यूक्रेन युद्ध में उलझा हुआ है। ऐसे में सीरिया में जो कुछ हो रहा है, उसमें रूस ज्यादा कुछ करने की स्थिति में नहीं है। रूस ने कई वर्षों तक सीरिया की रक्षा की।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: महाराष्‍ट्र में EVM पर बवाल, सोलापुर के मारकड़वाड़ी पहुंचे शरद पवार