• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 8 december 2024 live update
Last Updated : रविवार, 8 दिसंबर 2024 (22:09 IST)

सुप्रीम कोर्ट में होगी किसान आंदोलन मामले की सुनवाई

Supreme court
Latest News Today Live Updates in Hindi : शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का जत्था आज वापस लौट गया है। आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसानों के आंदोलन का यह मामला अब उच्‍चतम न्‍यायालय पहुंच गया है। याचिका पर कल यानी सोमवार को सुनवाई होगी। कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, इसमें शंभू बॉर्डर समेत सभी हाईवे को खोलने के निर्देश केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को देने की मांग की गई है। पल पल की जानकारी...


10:08 PM, 8th Dec
शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का जत्था आज वापस लौट गया है। आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसानों के आंदोलन का यह मामला अब उच्‍चतम न्‍यायालय पहुंच गया है। याचिका पर कल यानी सोमवार को सुनवाई होगी। कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, इसमें शंभू बॉर्डर समेत सभी हाईवे को खोलने के निर्देश केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को देने की मांग की गई है।

07:24 PM, 8th Dec
बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में जवानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एक वृहद् ड्रोन रोधी इकाई बनाएगा क्योंकि आने वाले दिनों में इस तरह का खतरा गंभीर होने वाला है। शाह ने कहा कि लेजर से लैस ड्रोन रोधी गन-माउंटेड के शुरुआती नतीजे प्रभावशाली रहे हैं।

06:19 PM, 8th Dec
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बारे में लोगों को गुमराह करने और जनादेश को स्वीकार न करने का आरोप लगाया। शिवसेना प्रमुख ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जब आप जीतते हैं तो ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती लेकिन जब आप हारते हैं तो मशीन खराब हो जाती है। यह सही तरीका नहीं है।

04:52 PM, 8th Dec
दिल्‍ली जा रहे किसानों ने पुलिस के साथ झड़प के बाद आज अपना प्रदर्शन स्‍थगित कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि घायल किसानों की स्थिति देखने के बाद ही तय करेंगे कि यह विरोध प्रदर्शन कल जारी रखना है या नहीं, साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज के हालात की समीक्षा करेंगे।

03:58 PM, 8th Dec
भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को एक बार फिर मुझे यह अवसर (राज्य विधानसभा में अध्यक्ष बनने का) देने के लिए धन्यवाद देता हूं।

राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए आयोग की आगामी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। लखीसराय में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार... लाठी-डंडा की सरकार है।

02:33 PM, 8th Dec
भाजपा के विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पिछली विधानसभा में अध्यक्ष रहे नार्वेकर के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार भी मौजूद थे। कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर विपक्षी गठबंधन में शामिल किसी एक दल को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की।

12:53 PM, 8th Dec
दिल्ली मार्च कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले। 

12:36 PM, 8th Dec
महाराष्ट्र में विपक्षी एमवीए के सदस्यों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली। विपक्षी दलों के विधायकों ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।
 
कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार व अमित देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के नेता जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे सहित कुछ विधायकों ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद शपथ ली।

11:46 AM, 8th Dec
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 101 किसानों का एक समूह शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे फिर से पैदल मार्च शुरू करेगा। पंजाब के सीमा क्षेत्र में आने वाले शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को 9 दिसंबर तक निलंबित कर दिया।

11:25 AM, 8th Dec
एनसीपी एससी विधायक उत्तम जानकर शरद पवार की उपस्थिति में मंच से ही किया इस्तीफे का एलान। वे हाल ही में मालसिरस सीट से जीते थे चुनाव। मरकडवाड़ी गांव में बैलेट पेपर के जरिए ट्रायल वोटिंग कराने के मामले में पुलिस ने उत्तम जानकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 
 
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले MVA नेता नाना पटोले, भास्कर जाधव, अस्लम शेख और विजय वेट्‍टीवार। 

11:12 AM, 8th Dec
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

10:59 AM, 8th Dec
एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर भारत को 175 रनों पर समेटा। हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया जिससे टीम पारी की हार से बच गई।

10:23 AM, 8th Dec
महाराष्‍ट्र में EVM पर बवाल। सोलापुर के मारकड़वाड़ी गांव पहुंचे शरद पवार। ग्रामीणों ने ईवीएम पर जताया था शक। लोगों से करेंगे बात। 

08:12 AM, 8th Dec
सीरियाई राष्‍ट्रपति बशर असद देश छोड़कर भागे। सीरियाई विद्रोहियो का होम्स शहर पर कब्जा। अलेप्पो समेत कई शहरों पर भी विद्रोहियो ने किया कब्जा। विद्रोहियो ने सिडनाया जेल से कैदियों को रिहा कराया। ट्रंप ने सीरिया की लड़ाई से अमेरिका को दूर रहने को कहा।


07:44 AM, 8th Dec
पंधेर ने कहा कि हमने सुना है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमृतसर जा रहे हैं। हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं।

07:36 AM, 8th Dec
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, किसान आज दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। शुक्रवार को पुलिस द्वारा दिल्ली मार्च कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया था। किसानों ने केंद्र सरकार से बातचीत करने की मांग की थी। ALSO READ: सरकार बातचीत के मूड में नहीं, किसान रविवार को करेंगे दिल्ली मार्च
ये भी पढ़ें
SC पहुंचा किसान आंदोलन का मामला, आज होगी सुनवाई, किसानों ने रखी यह मांग