गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Death toll rises to 9 after rocket launcher ordnance explodes in Sindhs Kandhkot tehsil
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (17:57 IST)

Pakistan : खिलौना समझ बच्चा घर ले आया रॉकेट लॉन्चर की खोल, विस्फोट में 5 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत

Pakistan : खिलौना समझ बच्चा घर ले आया रॉकेट लॉन्चर की खोल, विस्फोट में 5 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत - Death toll rises to 9 after rocket launcher ordnance explodes in Sindhs Kandhkot tehsil
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक मकान में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से 5 बच्चों सहित एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहिल खोसा ने बताया कि मैदान में खेलते समय बच्चों को एक रॉकेट लॉन्चर का खोल मिल गया और वे उसे अपने घर ले आए। उन्होंने बताया कि घर में उसमें विस्फोट हो गया और पांच बच्चों और दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और इस संबंध में जांच जारी है तथा कंधकोट के सरकारी अस्पताल में ‘आपातकाल’ घोषित कर दिया गया है।
 
‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है कि कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा।
 
बकर ने इस घटना पर दुख जताते हुए महानिरीक्षक को ‘विस्तृत रिपोर्ट’ सौंपने का निर्देश दिया। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Gandhi Jayanti: नोट पर कैसे आया गांधीजी का फोटो?