रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Pakistan and Newzealand match in ODI World Cup to be played behind closed doors
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (16:12 IST)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच नहीं देख सकेंगे हैदराबाद के दर्शक, सुरक्षा बनी समस्या

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच नहीं देख सकेंगे हैदराबाद के दर्शक, सुरक्षा बनी समस्या - Pakistan and Newzealand match in ODI World Cup to be played behind closed doors
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 अभ्यास मैच को दर्शकों के बिना खेला जायेगा।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बताया कि यह कदम स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर लिया गया है।हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच से एक दिन पहले गणपति विसर्जन और  ईद उन मिलाद उन नबी का त्योहार है। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है।

BCCI से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में होने वाला आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 अभ्यास मैच अब स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार बंद दरवाजों के पीछे होगा।’’बोर्ड ने बयान के मुताबिक, ‘‘ हैदराबाद में होने वाले मैच की तारीख त्योहारों से टकरा रही है और ऐसे में शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है।’’

इस मैच के टिकट धारकों को पूरी रकम वापस की जायेगी।बीसीसीआई ने कहा, ‘‘ मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।’’

शहर की पुलिस ने पहले हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) से मैच की तारीखें बदलने के लिए कहा था, लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि कार्यक्रम में बार-बार बदलाव नहीं किया जा सकता।यह अभ्यास मैच है, ऐसे में बीसीसीआई और एचसीए इस बात को लेकर सहमत हुए कि मैच को दर्शकों के बिना खेला जायेगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
B Com की यह शुद्ध शाकाहारी छात्रा है एशियाड की डबल मेडलिस्ट (Video)