बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. karva chauth festival joke
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (17:00 IST)

करवा चौथ जोक्स: जब पड़ोसन के चक्कर में पड़ोसी भूला बाजार में बाइक और बीवी

latest joke
करवा चौथ के एक-दो दिन पहले
बाजार में एक महिला को 
दोनों हाथों में भर-भर के 
मेहंदी लगवाने के बाद 
याद आया कि वो स्कूटी 
पर अकेले ही आई है,
...
वो परेशान खड़ी थी कि तभी,
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने 
उसे पहचान लिया 
और फिर उसी की स्कूटी में 
उसे घर तक छोड़ दिया।
...
घर पहुंचने के बाद 
पड़ोसी को याद आया कि 
वह अपनी बाइक और बीवी 
दोनों को तो...
बाजार में ही छोड़ आया है।
 
हैप्पी करवा चौथ...।

ये भी पढ़ें
जब हेमा मालिनी को तमिल निर्देशक ने कर दिया था काम देने से मना, कही थी यह बात