शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

धुँधला क्यों दिखाई देने लगा : ये है मजेदार जोक

धुँधला क्यों दिखाई देने लगा : ये है मजेदार जोक - joke of the day
सावधान,कोविड वैक्सीन लगवाने वाले कृपया ध्यान  दें!!!!
 
कल अशोकनगर में एक सज्जन कोविड वैक्सीन लगवा कर जब घर आ रहे थे तो उनको धुँधला दिखाई देने लगा। घर पंहुचते पंहुचते वह अत्यधिक घबरा गए और तुरंत वैक्सीन सेंटर पर फोन करके अपनी परेशानी के बारे में बताया। 
 
वैक्सीन सेंटर से कहा गया कि आप तुरंत वापस आइए। क्योंकि आपके जाते ही आपको वैक्सीन लगाने वाली नर्स को भी धुँधला दिखना शुरू हो गया है।  वह वापस वैक्सीन सेंटर पहुंचे तो डॉ ने उन्हें चश्मा देते हुए कहा कि यह अपना चश्मा लीजिए और नर्स का चश्मा जो आप पहन कर चले गए थे वापस कीजिए। 
 
ज़्यादा दिमाग न लगाएं
वैक्सीन ज़रूर लगवाएं....