शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. corona and wedding

Daddu ka Darbar : कोरोना और शादी का भोज

Daddu ka Darbar : कोरोना और शादी का भोज - corona and wedding
Corona n marriage
 
प्रश्न : दद्‍दू जी, क्या कारण है कि शादी समारोह में मात्र दो सौ लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति है जबकि राजनीतिक रैलियों तथा आयोजनों में 10 हजार से भी अधिक लोग शामिल हो रहे हैं और कहीं कोई रोक टोक नहीं। शादियों में कोरोना का खतरा और राजनीतिक समारोहों में कोई खतरा नहीं। ये क्या बात हुई? 
 
उत्तर : देखिए इससे दो बातें स्पष्ट होती हैं। पहली यह कि कोरोना वायरस भी नेताओं के भाषणों से डरता है। इसलिए वहां नहीं फटकता और दूसरी कोरोना को भी आम भारतीय की तरह शादी समारोह में परोसे जाने वाले लजीज व्यंजन बेहद पसंद हैं। इसलिए वहां बिना निमंत्रण पत्रिका के पहुंच जाता है।
ये भी पढ़ें
'केजीएफ चैप्टर 2' के क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी, निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी