मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason ranbir kapoor starrer sandeep reddy vangas devil is now titled animal
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (13:36 IST)

इस वजह से रणबीर कपूर की फिल्म 'डेविल' का बदला नाम, संदीप रेड्डी वांगा करेंगे निर्देशित

इस वजह से रणबीर कपूर की फिल्म 'डेविल' का बदला नाम, संदीप रेड्डी वांगा करेंगे निर्देशित - this reason ranbir kapoor starrer sandeep reddy vangas devil is now titled animal
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आखिरी बार संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' में नजर आए थे। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई थी, तभी से फैंस रणबीर कपूर को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
लंबे समय से रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी हैं। इसी बीच अब रणबीर कपूर अपनी एक और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में नजर आने वाले हैं।
 
रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी की फिल्म का नाम पहले 'डेविल' था लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि रणबीर की फिल्म का टाइटल 'डेविल' से बदलकर 'एनीमल' कर दिया गया है। खबरों की मानें तो, मेकर्स ने डेविल को बदलने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह टाइटल साजिद नाडियाडवाला ने पहले ही अपने नाम से रजिस्टर करवा रखा है।
 
रणबीर स्टारर फिल्म के लिए मेकर्स ने साजिद से इस टाइटल को लेकर बातचीत की लेकिन साजिद ने ये कहकर उनके निवेदन को अस्वीकार कर दिया कि वह इस टाइटल को सलमान खान की किक के सीक्वल के लिए यूज करना चाहते हैं। फिल्म किक में सलमान डेविल के रूप में नजर आ चुके हैं।
 
खबरों के अनुसार रणबीर कपूर की यह फिल्म एक रस्टिक गैंगस्टर ड्रामा होगी। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करेंगे जबकि भूषण कुमार और मुराद खेतानी इसे प्रोड्यूस करेंगे। बीते हफ्ते ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ रणबीर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर बातचीत की थी।
 
बता दें, संदीप रेड्डी वांगा को खास तौर पर फिल्म कबीर सिंह के लिए जाना जाता है। शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 278.24 करोड़ की कमाई की थी। कबीर सिंह की ओरिजनल फिल्म अर्जुन रेड्डी को भी संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।
 
ये भी पढ़ें
Daddu ka Darbar : कोरोना और शादी का भोज