रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 manu punjabi has been eliminated of the show
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (10:42 IST)

Bigg Boss 14 : इस वजह से मनु पंजाबी शो को कहेंगे अलविदा!

BiggBoss14
'बिग बॉस 14' के घर में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बार कंटेस्टेंट्स का घर में आने और जाने का प्रोग्राम खत्म ही नहीं हो रहा है। शो में विकास गुप्ता की री-एंट्री हुई है। ताजा खबरों की मानें तो वीकेंड का वार के बाद मनु पंजाबी घर को अलविदा कहने वाले हैं।

 
बिग बॉस के फैन पेज खबरी ने बताया कि मनु पंजाबी शो से एलिमिनेट हो गए हैं और उन्हें घर से बेघर कर दिया गया हैं। हालांकि मनु पंजाबी को उनकी खराब सेहत के चलते बाहर किया गया है। ऐसे में मनु पंजाबी के फैंस को जरुर इस खबर से करारा झटका लगने वाला है। 
 
बताया जा रहा है कि मनु को पैर की दिक्कत है। पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है। लेकिन मनु ठीक होने के बाद वापस शो में एंट्री ले सकते हैं।
 
बता दें ‍कि विकास गुप्ता ने दूसरी बार धमाकेदार एंट्री ले ली है। वहीं, हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट भी घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए आने वाली हैं। इसके अलावा अभी दो और लोग भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में आएंगे। ऐसे में इस बार ये टीवी रियल्टी शो बैक टू बैक दर्शकों को करारा झटका दे रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
नए साल पर इस हॉलीवुड स्टार संग डेट पर जाना चाहती हैं दिशा पाटनी