मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha begins shooting for amazon series fallen first day on set after lockdown
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (15:41 IST)

लॉकडाउन के बाद पहली बार सेट पर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, शुरू की अमेजन की सीरीज के लिए शूटिंग

लॉकडाउन के बाद पहली बार सेट पर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, शुरू की अमेजन की सीरीज के लिए शूटिंग - sonakshi sinha begins shooting for amazon series fallen first day on set after lockdown
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के फैंस काफी समय से उन्हें फिर पर्दे पर दमदार अंदाज में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय वह अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 'दबंग गर्ल' को जल्द ही रीमा कागती के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'फॉलेन' में नजर आने वाली हैं।

 
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने रीमा कागती के निर्देशन में बन रही अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग कोरोनावायरस की वजह से मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के कारण रुक गई थी। इस सीरीज को इस साल के शुरू में आना था।

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में कार्यक्रम के सेट की 'स्टोरीज' साझा की हैं। अभिनेत्री ने कहा, अमेजन प्राइम वीडियो की मेरी सीरीज के लिए मैंने आज शूटिंग शुरू की। लॉकडाउन के बाद आज सेट पर मेरा पहला दिन है। आपको बता नहीं सकती हूं कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं।
 
एक अन्य स्टोरी में सिन्हा ने अपनी वेनिटी वैन के अंदर का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके टीम के साथी हैं। उन्होंने मास्क और दस्ताने पहने हुए हैं। उन्होंने कहा, हे मेरे भगवान, मैं सेट पर वापस आ गई हूं।
 
बता दें कि 'फॉलेन' में गुलशन देवय्या, विजय वर्मा और सोहन शाह भी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में सोनाक्षी को एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देने वाली है। कहा जा रहा है कि इसमें वह एक ब्लाइंड मर्डर केस की तहकीकात में उलझी नजर आने वाली हैं।