शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karanvir bohra becomes father again wife teejay sidhu gives birth to a baby girl
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (12:27 IST)

करणवीर बोहरा के घर आई नन्ही परी, तीन बेटियों के पिता बनने पर कही यह बात

करणवीर बोहरा के घर आई नन्ही परी, तीन बेटियों के पिता बनने पर कही यह बात - karanvir bohra becomes father again wife teejay sidhu gives birth to a baby girl
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के फैंस के लिए गुड न्यूज है। करणवीर एक बार फिर से पिता बन गए है। उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी।

 
करणवीर औऱ टीजे दो खूबसूरत जुड़वा बेटियां के पेरेंट्स हैं। अब उनके घर फिर से एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। तीन बेटियों के पिता बनकर करणवीर बोहरा की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है।

करणवीर ने एक खूबसूरत वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। साथ में उन्होंने नन्ही परी की झलक भी दिखाई। वीडियो में वह अपनी तीनों बेटियों के साथ दिख रहे हैं।
 
वीडियो में करणवीर कह रहे हैं, 'मेरी नसों में जो खुशी की लहर दौड़ रही है, उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि 3-3 बेटियों का पिता बन गया हूं। जिंदगी इससे ज्यादा खूबसूरत नहीं हो सकती थी। सोचो में इन तीनों रानियों के साथ जिंदगी में राज करूंगा। भगवान इन खूबसूरत परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इनकी बहुत केयर करूंगा क्योंकि ये मेरी 3 देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती।'
एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर बोहरा ने कहा है, 'हमारे परिवार में एक और बच्ची का आगमन हुआ है। हमने पहले से ही फैसला लिया था कि चाहे बेटी हो या बेटा... हम धूम धड़ाके के साथ ही उसका स्वागत करेंगे। अगर लड़का होता तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते। लेकिन हमारे घर में बच्ची आई है तो ये लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हो गए। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। ओम नम: शिवाय...।'
 
करणवीर बोहरा ने कहा, 'मैं चार्ली बन गया हूं। अब मेरे पास तीन एंजल है। चार्ली की तीन एंजल-लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती।' वहीं, टीजे ने बताया कि अब हमारे घर तीन देवियां हो गई है। एक्टर के फैंस ये खबर जानने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सारी बधाईयां दे रहे है।
 
बता दें कि साल 2006 में करणवीर बोहरा ने बेहद ही सादगी के साथ टीजे सिद्धू के साथ शादी रचाई थी। शादी के 10 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने। टीजे और करणवीर ने अपनी जुड़वा बेटियों का नाम विएना और बेल्ला रखा है। करणवीर और टीजे सिद्धू फिलहाल कनाडा में हैं और टीजे ने वहीं पर बिटिया को जन्म दिया।
 
ये भी पढ़ें
वाजिद खान की पत्नी कमालरुख का खुलासा, इस वजह से पति ने दी थी तलाक की धमकी