सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. Share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आज पांच शेयर दांव लगाने के लिए

आज पांच शेयर दांव लगाने के लिए - Share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 8 जुलाई 2016, शुक्रवार को हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, कैडिला हैल्‍थकेयर, एनबीसीसी, फार्च्‍युन फाइनेंस और एचडीएफसी पर दांव लगा सकते हैं।
 
हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को 922 रुपए के ऊपर खरीदें और 907 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 927 रुपए एवं 938 रुपए है। यदि यह 904 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 900 रुपए एवं 885 रुपए आ सकता है।
 
कैडिला हैल्‍थकेयर को 345 रुपए के ऊपर खरीदें और 341 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 349 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 340 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 335 और 329 रुपए आ सकता है।
 
एनबीसीसी को 216 रुपए के ऊपर खरीदें और 212 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 226 रुपए एवं 236 रुपए है। यदि यह 210 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 202 और 190 रुपए आ सकता है।
 
फार्च्‍युन फाइनेंस को 232 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 228 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 221 और 215 रुपए आ सकता है।
 
एचडीएफसी को 1293 रुपए के ऊपर खरीदें और 1276 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1302 रुपए एवं 1318 रुपए है। यदि यह 1276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1267 और 1241 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन 
ये भी पढ़ें
कुत्ते से बिछड़ने के गम में महिला ने आग लगाई