कुत्ते से बिछड़ने के गम में महिला ने आग लगाई
परमातिवेलुर (तमिलनाडु)। पति ने एक कुत्ता और उसके पिल्ले को निर्जन जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। अपने पालतू कुत्ते से बहुत लगाव रखने वाली महिला उससे दूरी नहीं सहन कर सकी और खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि शांति 85 प्रतिशत झुलस गयी और नामक्कल जिले के एक स्थानीय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
परमातिवेलुर के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि महिला को कुत्ते से बहुत लगाव था और उसके पति ने उसे अनजान जगह जाकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पालतू कुत्ते से बिछड़ने के गम को वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आग लगा ली।
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पिल्ले के जन्म के बाद पति को परेशानी हो रही थी और उसने कुत्ते को छोड़ दिया और फिर पिल्ले को भी छोड़ दिया।' उन्होंने कहा कि महिला दो बच्चे की मां है। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)