रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Fake policemen looted Rs 25 lakh from cafe owner
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (11:31 IST)

नकली पुलिसकर्मियों ने कैफे मालिक से लूटे 25 लाख रुपए, 4 गिरफ्तार

नकली पुलिसकर्मियों ने कैफे मालिक से लूटे 25 लाख रुपए, 4 गिरफ्तार - Fake policemen looted Rs 25 lakh from cafe owner
loot sase Mumbai: अपराध शाखा से जुड़े होने का दावा करने वाले 6 लोग मुंबई के सायन इलाके में एक कैफे मालिक के घर में घुस गए और कथित तौर पर 25 लाख रुपए ले गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 
शहर के माटुंगा इलाके में एक मशहूर कैफे के संचालक ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि मंगलवार को 6 लोग सायन अस्पताल के पास स्थित उनके घर आए और कहा कि वे मुंबई अपराध शाखा से हैं। अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि उन लोगों ने दावा किया कि वे चुनाव ड्यूटी पर हैं और उन्हें जानकारी मिली है कि घर में धन रखा है जिसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया जाएगा। मुंबई में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

 
अधिकारी के अनुसार कैफे व्यवसायी ने उन्हें बताया कि उसके पास अपने व्यवसाय से कमाए 25 लाख रुपए नकद हैं और इस पैसे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि 6 आरोपियों ने उनसे पैसे ले लिए और उन्हें किसी अपराध में फंसाने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद कैफे मालिक ने सायन पुलिस थाने में संपर्क किया।
 
जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस अपराध में एक सेवानिवृत्त पुलिस कॉन्स्टेबल और पुलिस मोटर परिवहन विभाग के कर्मियों के शामिल होने का संदेह है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta