बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Prajwal Revanna Case Karnataka woman allegations
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (09:11 IST)

Prajwal Revanna कांड में नए खुलासे, लड़की बोली, मेरी मां से रेप किया, वीडियो पर मेरे कपड़े उतरवाए

prajwal revvanna
Prajwal Revanna Sex Case: जनता दल सेक्युलर (JDS) से निलंबित प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना की काली करतूतों को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। एक और महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि प्रज्वल रेवन्ना ने चार से पांच साल पहले अपने बेंगलुरु आवास पर उसकी मां के साथ रेप किया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) के अनुसार उसने घटनाओं के बारे में बताते हुए गवाही दी है।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि 2020 और 2021 के बीच, प्रज्वल रेवन्ना ने उसे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर किया। उसने उसे और उसकी मां को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया।

महिला ने एसआईटी को बताया, "वह (प्रज्वल) मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था। वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर करता था। जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझे और मेरी मां को धमकी दी। हमारे परिवार को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने हमारा पूरा सपोर्ट किया, जिसके बाद हमने शिकायत दर्ज कराई"

महिला ने आरोप लगाया कि एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना ने मेरी मां के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया। प्रज्वल ने मेरा भी यौन शोषण किया। प्रज्वल मेरी मां को धमकी देता था कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह उसके पति की नौकरी छीन लेगा। उसे बेरोजगार कर देगा और यहां तक कि उसकी बेटी के साथ बलात्कार भी करेगा।

महिला ने बताया कि 2020 और 2021 के बीच दोनों ने हमारा लगातार उत्पीड़न किया। इसने हमारे पूरे परिवार पर बड़ा असर डाला और हमें अपने फोन नंबर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हसन सांसद अपने आवास पर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करते थे।

महिला ने कहा, "हां, यह सच है कि रेवन्ना फल देने के बहाने महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था, जबकि प्रज्वल मेरी मां के साथ बलात्कार करता था। अब तक केवल तीन पीड़िताओं ने ही सामने आकर इन घटनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है। महिला ने यह भी दावा किया कि घटना के दो साल बाद, उन्हें अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह (मेरी मां) चार से पांच महीनों में केवल एक बार घर आती थीं। उन्हें इतना परेशान किया जाता था कि वह हमें देर रात लगभग 1 या 2 बजे ही फोन करती थीं। वह हमसे मुश्किल से ही बात करती थीं। दोनों मेरी मां और पिता से मारपीट करते थे।

महिला ने प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को हैबिचुअल ऑफेंडर बताते हुए अपनी मां और खुद के लिए न्याय मांगा। बता दें कि हासन से जेडीएस सांसद 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। इस मामले में इन दोनों के खिलाफ अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें दो रेप और एक अपहरण का मामला शामिल है।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, टैंक फुल कराने के पहले जानें कीमतें