• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. In Bihar, the accused killed his wife and mother-in-law along with 2 children
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (12:42 IST)

बिहार में सनसनीखेज वारदात, 2 बच्चों के साथ पत्नी और सास को मार डाला

2 बच्चों ने कंबल के नीचे छुपकर बचाई जान

बिहार में सनसनीखेज वारदात, 2 बच्चों के साथ पत्नी और सास को मार डाला - In Bihar, the accused killed his wife and mother-in-law along with 2 children
Bihar Crime News: बिहार (Bihar) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक हत्यारे युवक ने अपनी पत्नी (wife) और सास के साथ ही अपने 2 बच्चों की भी जान ले ली। 2 अन्य बच्चों ने किसी तरह कंबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। हत्यारा फरार है और पुलिस उसकी ढुंढाई कर रही है। यह घटना मधुबनी (Madhubani) जिले में कल शनिवार सुबह सामने आई है।

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले में एक निर्दयी युवक ने अपनी पत्नी, सास और 2 मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की उमड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। इसे संभालने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर कर कैंप कर रही है।

 
2 बच्चों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई: हत्यारे का यह रूप देखकर 2 बच्चों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव की है। पुलिस हत्यारे को अब तक पकड़ नहीं सकी है। 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

हत्या का आरोपी दरभंगा के सदतपुर थाना के अवाम गांव का निवासी पवन महतो बताया जाता है। उसने ससुराल में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर लहू से सने जांता (अनाज पीसने वाले पत्थर) और लकड़ी के उसके हैंडल को बरामद किया है तथा आरोपी की तलाश जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : पीएम मोदी ने AAP को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : केजरीवाल