गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Maharashtra loksabha election : sharad pawar answer to PM Modi
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (10:53 IST)

क्या NDA में शामिल होंगे शरद पवार, पीएम मोदी के ऑफर पर दिया करारा जवाब

क्या NDA में शामिल होंगे शरद पवार, पीएम मोदी के ऑफर पर दिया करारा जवाब - Maharashtra loksabha election :  sharad pawar answer to PM Modi
Sharad Pawar answer to PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शरद पवार को साथ जुड़ने के ऑफर पर महाराष्‍ट्र के इस दिग्गज नेता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और मुस्लिम विरोधी रुख अपनाने वालों से हाथ नहीं मिलाएंगे। ALSO READ: चित्रदुर्ग से भाजपा नेता गिरफ्तार, प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो लीक करने का आरोप
 
पीएम मोदी ने महाराष्‍ट्र के नंदुरबार में कहा कि 40-50 वर्षों से, महाराष्ट्र का एक बड़ा नेता राजनीति में है। वह इन दिनों बेतुके बयान दे रहे हैं। बारामती चुनाव के बाद वह हताश और निराश हैं। कई लोगों से चर्चा के बाद उन्होंने एक बयान दिया। उन्होंने कहा है कि अगर छोटे क्षेत्रीय दलों को राजनीति में जीवित रहना है तो उन्हें कांग्रेस में विलय करना होगा।
 
प्रधानमंत्री ने पवार का नाम लिए बिना उनकी पार्टी को नकली एनसीपी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ विलय करके 4 दिनों में मर जाने से बेहतर होगा कि सीना तान करके हमारे अजितदादा और शिंदेजी के साथ आओ, आपके सभी सपने पूरे हो जाएंगे। ALSO READ: यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान, मोदी नहीं बनेंगे फिर प्रधानमंत्री
 
इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि आने वाले वर्षों में छोटे क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ जा सकते हैं या विलय कर सकते हैं। हालांकि इंडिया गठबंधन में ही उनके बात पर मतभेद दिखाई दिए। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना कोई छोटी पार्टी नहीं है। आम आदमी पार्टी और भाकपा ने पवार की इस टिप्पणी को उनका व्यक्तिगत आकलन बताया है।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर कहा कि अपने बयान के माध्यम से शरद पवार शायद यह संकेत दे रहे हैं कि उनके लिए अपनी पार्टी को चलाना अब मुश्किल हो गया है। इसलिए, वह कांग्रेस में विलय करने का विकल्प चुन सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले का सामना अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हैं। इस हाईप्रोफाइल सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान हो चुका है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
उज्जैन और देवास लोकसभा सीट पर मोदी और हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को बढ़त!