बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 people died in storm related incidents in Delhi
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (11:57 IST)

दिल्ली में तूफान से तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े, 2 लोगों की मौत

विभिन्न घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए

दिल्ली में तूफान से तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े, 2 लोगों की मौत - 2 people died in storm related incidents in Delhi
storm  in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में शुक्रवार रात आए तेज तूफान (storm) से संबंधित घटनाओं में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। तेज हवाओं के कारण दिल्ली में पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए और कई जगहों पर दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात धूलभरी आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई।
 
विभिन्न घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए : अधिकारियों के अनुसार उन्हें पेड़ों, बिजली के खंभों और होर्डिंग उखड़ने की घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए जिनमें से 130 फोन दिल्ली दमकल सेवा को किए गए। उन्होंने बताया कि शहर में इमारतों और भवनों के कुछ हिस्सों के ढहने के बारे में भी 55 फोन आए।
 
बिजली आपूर्ति बाधित होने की 202 सूचनाएं मिलीं : अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तूफान के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में 202 सूचनाएं मिलीं। एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर 9 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा की, महरौली और कृष्‍णानगर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन