गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 11 may live updates
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (13:53 IST)

live : पीएम मोदी ने AAP को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : केजरीवाल

kejriwal
live updates : देश के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के तहत आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। अरविंद केजरीवाल परिवार समेत कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दिल्ली में आज से चढ़ेगा सियासी पारा। पल पल की जानकारी...


01:49 PM, 11th May
-केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी का मिशन, वन नेशन, वन लीडर। विपक्ष के कई नेताओं को जेल भेजा गया। देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे। अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे।
-उन्होंने कहा कि इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा। यही तानाशाही है।
- ये जीते तो 2 माह में यूपी में भाजपा का सीएम बदलेगा। मोदी ने 75 साल में रिटायरमेंट का नियम बनाया। मोदी अगले साल सितंबर में रिटायर होंगे। यो लोग अमित शाह को पीएम बनाएंगे। 

01:26 PM, 11th May
-हमारी पार्टी को खत्म करने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 4 शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया। 
-आम आदमी पार्टी एक सोच है, जितना इसे खत्म करने की कोशिश होती है यह उतनी ही बढ़ती जाती है।   
-हनुमान जी कृपा रही, चमत्कार हुआ और मैं आप लोगों के बीच हूं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से बाहर आ जाऊंगा। 

01:21 PM, 11th May
-पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप के साथ खड़ी जनता का आभार। केजरीवाल के साथ जो हुआ, देश ने देखा। उन्होंने कहा- भाजपा का बुरा हाल। 25 मई को हार।  
-भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेल रिटर्न क्लब का सदस्य बने केजरीवाल। लालू यादव, मधु कोड़ा, जयललिता इसके सदस्य। जेल से बाहर आने का जश्न मना रहे।
-असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केजरीवाल को जेल से नहीं निकालना चाहिए था। उनको जो बेल दिया है ऐसे बेल में निकलने का काम नहीं करना चाहिए था। कोई दूसरा होता तो बोल देता कि हमें ऐसा बेल नहीं चाहिए। केजरीवाल में कोई शर्म नहीं बची है।

11:48 AM, 11th May
AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार समेत कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा की। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी साथ। आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे केजरीवाल। शाम को कृष्‍णानगर और महरौली में होगा रोड शो।

11:10 AM, 11th May
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय दलों का एक समूह सरकार बना सकता है। उनका दावा है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन को उन्हें समर्थन देना पड़ सकता है।

08:36 AM, 11th May
आज लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। 13 मई, सोमवार को 10 राज्यों की 96 सीटों पर डाले जाएंगे वोट। प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने लगाया जोर। झारखंड और ओडिशा में पीएम मोदी की सभा, हैदराबाद में अमित शाह करेंगे चुनाव प्रचार। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिहार में रैली। आंध्रप्रदेश में चुनावी सभा करेंगे राहुल गांधी। 

08:36 AM, 11th May
तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल। दिल्ली में आज से चढ़ेगा सियासी पारा। सुबह 11 बजे जाएंगे हनुमान मंदिर, एक बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस। शाम को वे 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
ALSO READ: माता-पिता से मिलकर भावुक हुए केजरीवाल, अब चुनाव प्रचार में जुटेंगे


08:33 AM, 11th May
भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है। इस कारण से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया।