गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Email to bomb 4 schools of Jaipur
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (11:03 IST)

दिल्ली-गुजरात के बाद राजस्थान को धमकी, जयपुर के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल

दिल्ली-गुजरात के बाद राजस्थान को धमकी, जयपुर के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल - Email to bomb 4 schools of Jaipur
Email to bomb 4 schools of Jaipur: दिल्ली-गुजरात (Delhi-Gujarat) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में स्कूलों को बम से उडाने की धमकी मिली है। जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल (e-mail) भेजा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

 
पुलिस के अनुसार इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम रोधी तथा श्वान दस्तों के साथ पुलिस के दल स्कूलों में पहुंच गए हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि 4-5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है।

 
ई-मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश : पुलिस टीम यह ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले धमकी भरा ई-मेल मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को मिला। वहीं प्रिंसिपल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बम निरोधर दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है। हर जगह जांच की जा रही है।

 
मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: संभल में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी, 3 की मौत और 17 घायल