• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. EC rescues 3 TDP polling agents
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (10:30 IST)

EC ने बचाया आंध्रप्रदेश में अगवा किए TDP के 3 मतदान एजेंटों को

वाईएसआरसीपी के नेताओं ने अपहरण कर लिया था

3 TDP polling agents saved by EC
Lok Sabha Election 2024 : अमरावती (Andhra Pradesh) से मिले समाचार के अनुसार आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के 3 मतदान एजेंटों का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। आंध्रप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तेदेपा के 3 मतदान एजेंट का चित्तूर जिले के सदुम मंडल के बोकारमांडा गांव से अपहरण कर लिया गया था। यह क्षेत्र पुनगुनुरू विधानसभा में आता है।
 
तेदेपा एजेंटों का अपहरण हुआ था : मीणा ने कहा कि तेदेपा के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 188, 189 और 199 के तेदेपा एजेंट का मतदान केंद्रों पर जाते समय युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने अपहरण कर लिया।
 
सीईओ ने कहा कि चित्तूर जिले के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और अपहृत एजेंटों को पिलेरू से बचाया। मीणा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। आंध्रप्रदेश में आज 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए एकसाथ मतदान हो रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta