• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. record corona cases in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (11:06 IST)

कोरोनावायरस का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले, 465 लोगों की मौत

कोरोनावायरस का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 15,968 नए मामले, 465 लोगों की मौत - record corona cases in India
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4,56,183 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 14,476 हो गया।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 1,83,022 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,58,684 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है। अभी तक करीब 56.71 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 
भारत में लगातार 5वें दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए। बुधवार सुबह तक जिन 465 मरीजों की मौत हुई उनमें से 248 लोगों की महाराष्ट्र में, 68 की दिल्ली में, तमिलनाडु में 39 की मौत।
 
गुजरात में 26, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में 9-9, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 8-8, पंजाब और मध्य प्रदेश में 4-4, तेलंगाना में 3, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में 2-2 लोगों की मौत हुई। केरल, बिहार और पुडुचेरी में कोविड-19 से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नड्डा का गांधी परिवार पर तीखा हमला, कहा- एक अस्वीकृत परिवार पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता