सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AIIMS to resume OPD services in Delhi after nearly three months
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (00:51 IST)

AIIMS पुराने रोगियों के लिए 25 जून से ओपीडी सेवाओं को बहाल करेगा

AIIMS पुराने रोगियों के लिए 25 जून से ओपीडी सेवाओं को बहाल करेगा - AIIMS to resume OPD services in Delhi after nearly three months
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी ओपीडी सेवाओं को बंद करने के 3 महीने बाद अपने पुराने रोगियों के लिए 25 जून से सेवा का संचालन बहाल करने का फैसला किया है। शुरुआत में हर विभाग में एक दिन में केवल 15 मरीजों को ही देखा जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
 उन्होंने बताया कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं फिलहाल पुराने रोगियों के लिए उपलब्ध होंगी, लेकिन उन विभागों में सीमित संख्या में नए रोगियों के लिए भी आवश्यक अपॉइंटमेंट दी जाएंगी, जो प्रत्यक्ष ओपीडी परामर्श शुरू करना चाहते हैं। 
 
अपने इतिहास में पहली बार एम्स ने कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के उपाय के तहत 24 मार्च से अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया था।
 
मंगलवार को सभी विभागों को जारी एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया कि एम्स 25 जून से ओपीडी सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। यह सूचित किया जाता है कि एम्स के निदेशक ने पुराने रोगियों के लिए अपॉइंटमेंट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी है, शुरू में किसी भी विभाग में प्रतिदिन 15 से अधिक मरीजों की अनुमति नहीं होगी, जिसे कुछ ही दिनों में बढ़ाया जाएगा। एम्स के डॉक्टर वर्तमान में इलाजरत सभी रोगियों को फोन परामर्श के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : दिल्ली में Corona संक्रमण के मामले 66,000 के पार