सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 7 more pakistan cricketers test positive for coronavirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जून 2020 (22:51 IST)

पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर Coronavirus की चपेट में

पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर Coronavirus की चपेट में - 7 more pakistan cricketers test positive for coronavirus
कराची। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के 29 में से 10 खिलाड़ी कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि दौरे को इससे कोई खतरा नहीं है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार की रात को 3 खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने का ऐलान किया था, वहीं मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार सात और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिनमें मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज जैसे सीनियर शामिल हैं।
 
बाकी 5 खिलाड़ी काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान और इमरान खान हैं। सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तानी टीम को 3 टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए 28 जून को ब्रिटेन रवाना होना है। 
 
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि बोर्ड की मेडिकल पैनल इन खिलाड़ियों और मालिशिये के संपर्क में है जिन्हें अपने अपने घरों में क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। 
 
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह अच्छी स्थिति नहीं है और ये 10 फिट और युवा खिलाड़ी हैं... अगर ये इन खिलाड़ियों को हो सकता है तो किसी को भी हो सकता है। 
 
वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
 
वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी।
 
वसीम ने कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है। यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी। 
 
उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं। 
 
उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने सोमवार को 3 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि यह चिंता की बात है, लेकिन दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है। 
 
जाइल्स ने एक वीडियो कॉल पर कहा कि अभी टेस्ट श्रृंखला शुरू होने में काफी समय है तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम बाकी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यदि और खिलाड़ी भी पॉजिटिव आते हैं तो भी पाकिस्तानी टीम खेलने आएगी। 
 
पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। मंगलवार को 105 लोगों ने दम तोड़ दिया और अब देश में कुल 1,85,034 मामले हो गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा एशिया कप : PCB