सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New corona cases reduced in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (12:03 IST)

Covid 19: राहतदायी खबर, इंदौर में कोरोना मरीज घटे, 31804 संक्रमित, 27555 कोरोनामुक्त

Covid 19: राहतदायी खबर, इंदौर में कोरोना मरीज घटे, 31804 संक्रमित, 27555 कोरोनामुक्त - New corona cases reduced in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 181 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 31,804 पर जा पहुंची है जबकि राहत है कि अब तक 27,555 रोगी कोरोनामुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि रविवार को जांचे गए 2,080 सैम्पलों में 181 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 31,804 तक जा पहुंची है जबकि रविवार को 2 रोगियों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज होने के बाद अब तक आधिकारिक रूप से 659 रोगियों की मौत हो चुकी है।
 
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 27,555 रोगी कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3,590 है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बलिया गोलीकांड : आरोपी का पक्ष लेने पर BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह से हाईकमान नाराज, गिर सकती है गाज