शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 26 May
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (02:13 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 26 May
नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे घातक कोरोना वायरस मंगलवार की रात 2 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका था जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56 लाख 48 हजार के पार पहुंच गया है। पूरी दुनिया में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 लाख से अधिक है। भारत में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,50,022 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 56,43,983 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 24,13,256 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,50,762 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 4,349 लोगों की मौत
-भारत में 64,272 मरीज स्वस्थ हुए

-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नए मामले सामने आए, 39 और लोगों की मौत हुई
-महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,791 पर पहुंची, कुल मृतक संख्या 1,065 पर पहुंची
-मंगलवार को मुंबई में 410 मरीजों की अस्पताल से छुट्‍टी, अब तक 8,814 मरीज स्वस्थ हुए 
-866 नए संदिग्ध मरीजों को मंगलवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, 244 नए मरीज मिले
-राज्य में कोरोना सं‍क्रमितों की कुल संख्या 7103 पर पहुंची, कुल मृतक संख्या 307 हुई
-राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और मरीजों की जान गई 
-इंदौर में 79 नए कोरोना मरीज सामने आए, शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3182 हुआ
-2 नई मौतों के बाद इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 119 पर पहुंची 
-मंगलवार को शहर में 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, अब तक 1537 मरीज स्वस्थ 

-दिल्ली में कोविड-19 के 412 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 14,465 हुआ
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण ने कुल 288 लोगों को मौत की नींद सुलाया
-दिल्ली में 6,954 रोगी ठीक हो चुके हैं और 7,223 मरीजों का अस्पतालों में उपचार जारी 
 
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 9 और लोगों की मौत, 646 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस संक्रमण से तमिलनाडु में अब तक 127 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 17,728
-प्रदेश में 611 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिली, अब तक कोरोना से 9342 लोग स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का विस्फोट, एक दिन में 2091 नए मामले सामने आए
-महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना ने 97 लोगों की जान ली, कुल मृतक संख्या 1,792 तक पहुंची
-राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 54,758 हो गई है 
-मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 38 नए मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,621 हुई
-मंगलवार को कोई नई मौत नहीं हुई लेकिन धारावी में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 251 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 10,841 हुई
-कोरोना के कारण अहमदाबाद में 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 745 
-मंगलवार को 436 मरीजों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, 236 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस से राजस्थान में मरने वालों का आंकड़ा 170 पर पहुंचा, कुल संक्रमित 7536 हुए
-मंगलवार रात 9 बजे जयपुर में कोरोना वायरस के 2 और राजसमंद में 1 मरीज की मौत हुई
-जयपुर में 32, सिरोही में 27, सीकर, उदयपुर में 25-25, पाली में 23, नागौर में 13 नए मामले
-डूंगरपुर, झालावाड़ में 12-12, राजसमंद में 11, कोटा में 10, भीलवाडा में 9, नए मरीज मिले
-कोरोना के कारण जयपुर में 81 जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है
 
-पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार
-24 घंटे में वायरस के संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 211 पर पहुंची 
-प्रदेश में कुल 2240 ऐसे मरीज हैं, जिनका अब भी इलाज जारी, कोरोना पॉजिटिव मरीज 4009
-पश्चिम बंगाल में अब तक 1486 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है
 
-रूस में कोरोना संक्रमण से 174 नई मौतें, कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,807 हुई
-मंगलवार को रूस में कोरोना संक्रमण के मामले  3,60,000 को पार कर गए
-रूस में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 9,000 नए मामले सामने आए हैं
-विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बाद ब्रिटेन में 15 जून से खुलेंगी सभी खुदरा दुकानें
-प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा खुदरा दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी जाएगी
-लॉकडाउन में ढील के तहत 1 जून से सभी प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे, कार शोरूम भी खुलेंगे 
-नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने के साथ ही 2 साल तक की कैद
 
-छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित  307
-राजनांदगांव और बेमेतरा के 14 और रायगढ़ जिले का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित 
-मंगलवार को राज्य के राजनांदगांव में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है
-12 कोरोना संक्रमितों में से 9 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के अन्य राज्यों से अपने गांव पहुंचे थे
 
-सीआईएसएफ में 20 नए मामले सामने, 18 मामले दिल्ली हवाईअड्डे की सुरक्षा इकाई से जुड़े
-1.62 लाख से अधिक कर्मियों वाले इस बल में फिलहाल कोरोना वायरस के 78 सक्रिय मामले
-सीआईएसएफ की दिल्ली हवाईअड्डा इकाई के 25 कर्मियों का कोरोना का इलाज चल रहा है
 
-कोरोना वायरस का असर...मुंबई के प्रमुख मंडल ने वार्षिक गणपति उत्सव समारोह स्थगित किया
-'गणेश चतुर्थी' का उत्सव 10 दिन तक मनाया जाता है जो इस साल 22 अगस्त को शुरु हो रहा है
-वडाला क्षेत्र में समिति ने उत्सव को स्थगित किया, उत्सव फरवरी में 'माघ शुध चतुर्थी' को मनाया जाएगा
-वडाला स्थित जीएसबी गणेशोत्सव समिति शहर में सबसे अमीर और सबसे प्रसिद्ध समितियों में से एक है
-जीएसबी गणेशोत्सव समिति पिछले 65 वर्षों से गणपति उत्सव समारोहों का आयोजन कर रही है
-10-दिवसीय उत्सव के दौरान प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा करने आते हैं

-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और मरीजों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 177 हुआ
-मंगलवार को यूपी में 229 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 6,724 पर पहुंची
-2723 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है, 3824 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त
 
-पंजाब में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2106 हुई
राज्य में कोरोना के कारण अब तक 40 लोगों की मौत, 1918 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए 
 
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 91 नए मामले, मरने वालों की संख्या 24 पर पहुंची 
-राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,759 हुई, अनंतनाग में सबसे ज्यादा 278 मामले
-मंगलवार की सुबह एक अस्पताल में 90 साल के एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई
-कोरोना वायरस संक्रमण के 1411 मामले कश्मीर जबकि 348 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं 
-प्रदेश में 833 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली जबकि 902 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है

-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 पर पहुंची
-मंगलवार को नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 40 वर्षीय मरीज की मौत
 
-केरल में संक्रमण के 67 नए मामले, 1 लाख 40 हजार लोगों पर रखी जा रही निगरानी
-राज्य अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 963 मामले आए, 415 मरीजों का इलाज जारी
-संक्रमण ताजा मामलों में से 27 व्यक्ति विदेश से आए थे और 33 अन्य राज्यों से आए थे
-अन्य राज्यों से आए लोगों में से 15 महाराष्ट्र, 9 तमिलनाडु और पांच लोग गुजरात से आए
ये भी पढ़ें
काम की खबर, WhatsApp से कर सकेंगे रसोई गैस की बुकिंग, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान