मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Stroy Synopsis of Hindi Movie Indoo Ki Jawani
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (13:45 IST)

इंदू की जवानी की कहानी

इंदू की जवानी की कहानी | Stroy Synopsis of Hindi Movie Indoo Ki Jawani
बैनर : टी-सीरिज सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि., एम्मे एंटरटेनमेंट प्रा.लि., इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट
निर्माता : निखिल आडवाणी, निरंजन आयंगर, रेयान स्टीफन, भूषण कुमार 
निर्देशक : अबीर सेनगुप्ता 
संगीत : मीका सिंह 
कलाकार : किआरा आडवाणी, आदित्य सील
रिलीज डेट : 11 दिसम्बर 2020 
 
इंदू गुप्ता (किआरा आडवाणी) गाजियाबाद में रहने वाली एक बिंदास लड़की है। डेटिंग एप्स को लेकर उसमें काफी जुनून है। ये डेटिंग एप्स के कारण उसे ऐसे अनुभव होते हैं जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था। 
 
इस फिल्म को ज्यादातर लखनऊ में फिल्माया गया है। 22 नवम्बर 2019 को इसकी शूटिंग खत्म हो गई थी और इसे 5 जून 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के कारण ये संभव नहीं हो सका। 
अब थिएटर खुल चुके हैं और इसके मेकर इसे सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते हैं। 
ये भी पढ़ें
मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर लगाया फिल्म का टाइटल चुराने का आरोप, बोले- मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान न पहुचाएं