मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhur bhandarkar files a complaint in imppa against karan johar for misusing his title
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (14:05 IST)

मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर लगाया फिल्म का टाइटल चुराने का आरोप, बोले- मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान न पहुचाएं

मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर लगाया फिल्म का टाइटल चुराने का आरोप, बोले- मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान न पहुचाएं - madhur bhandarkar files a complaint in imppa against karan johar for misusing his title
करण जौहर एक बार फिर मुसीबतों में उलझ गए है। निर्देशक मधुर भंडारकर ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस पर अपने नेटफ्लिक्स शो फेब्युलेस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स टाइटल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

 
मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके करण जौहर से इस सीरीज के शीर्षक को बदलने की गुजारिश की है।
 
मधुर ने ट्वीट करते हुए लिखा- करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने मुझसे पूछा था कि वो अपनी सीरीज का नाम बॉलीवुड वाइव्स रख सकते हैं, तो मैंने उन्हें मना कर दिया था क्योंकि मेरा एक प्रोजेक्ट इसी नाम से रिलीज होने वाला था।
 
उन्होंने लिखा, अपनी सीरीज का नाम फेब्युलेस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स रख उन्होंने गलत काम किया है। मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान न पहुचाएं। मेरी आपसे निवेदन है कि आप टाइटल बदल लो।'
 
करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि जब मधुर भंडारकर ने शीर्षक 'बॉलीवुड वाइव्स' पहले से ही पंजीकृत करवा रखा है तो करण ने अपनी वेब सीरीज का शीर्षक 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' क्यों रखा? मधुर भंडारकर ने यह शीर्षक प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया में पंजीकृत करवाया है। 
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी का समन