1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal katrina kaif wedding mobile ban on venue
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (15:30 IST)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में आने वाले मेहमानों को फॉलो करना होगा यह रूल!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी को खबरों को लेकर बीते काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। दोनों ने भले ही अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी हो, लेकिन विक्की और कैटरीना के वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधेपुर के पास एक रिसॉर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों बेहद निजी तरीके से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए वह पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। ताजा खबरों के अनुसार शादी में आने वाले मेहमानों को मोवाइल फोन लाने की परमिशन नहीं होगी। 
 
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना शादी के इन्वाइट में मोबाइल को न लेकर आने की बात डालने वाले हैं। यहां तक कि एक्टर्स ने इसके लिए एक खास टीम भी बनाई है जो सिक्योरिटी के साथ मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी नज़र रखेगी।
 
इससे पहले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में भी मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, एक्टर्स नहीं चाहते कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक हो।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान का टूटा दिल, न्यूयॉर्क से लौट रहीं मन्नत