मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen web serirs aarya 2 trailer is out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (13:21 IST)

वेब सीरीज 'आर्या 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर बनकर बदला लेने लौटीं सुष्मिता सेन

Aarya 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज 'आर्या' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी की थीं। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। आर्या वेब सीरीज साल 2020 में रिलीज होने वाली वेब सीरीज की टॉप लिस्ट में शामिल है। आर्या की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया था। 

 
फैंस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 2' के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्या 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। वहीं अब मेकर्स ने आर्या 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस बार सुष्मिता सेन का किरदार एक गैंगस्टर के रूप में दिखने वाला है।
 
इस सीजन में सुष्मिता सेन का किरदार पहले से ज्यादा निडर, बेखौफ और पावरफुल नजर आ रहा है। अपने परिवार को बचाने के लिए सुष्मिता किसी भी हद तक जाने को तैयार है। ट्रेल में सुष्मिता एक बार फिर से शेरनी की तरह दहाड़ती दिखाई दे रही हैं। इसका दूसरा सीजन आर्या के बदले पर आधारित है। 
 
पिछले सीजन में सुष्मिता जहां अपने परिवार और बच्चों को बचाकर भागी थीं, इस सीजन में वह उन माफियाओं से भिंडती नजर आएंगी। 
 
इस सीरीज़ के साथ राम माधवानी वेब स्पेस में एंट्री ली है जिसने इसे और भी खास बना दिया है। सुष्मिता के अलावा, सीरीज़ में चंद्रचूर सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे और इसके दूसरे एडिशन में नए करैक्टर दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
सत्यमेव जयते 2 फिल्म समीक्षा- मास एंटरटेनर के नाम पर बकवास