बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Urvashi Rautela, Hate Story 4, Bold Scene
Written By

लौट के उर्वशी रौटेला हेट स्टोरी 4 में आई

लौट के उर्वशी रौटेला हेट स्टोरी 4 में आई - Urvashi Rautela, Hate Story 4, Bold Scene
सभी जानते हैं कि हेट स्टोरी सीरिज की फिल्मों में किसिंग और बोल्ड दृश्यों की भरमार होती हैं। कहानी भी इसी तरह की चुनी जाती है। इसको देखते हुए जब हेट स्टोरी 4 उर्वशी रौटेला को ऑफर हुई तो उन्होंने ठुकरा दी। शायद उर्वशी ने देखा हो कि इस सीरिज की फिल्मों में काम कर किसी भी एक्ट्रेस का भला नहीं हुआ। पाउली दाम, सुरवीन चावला, ज़रीन खान, डेज़ी शाह इस सीरिज की फिल्मों का हिस्सा बनीं और कुछ दिनों के लिए चर्चा का हिस्सा बनीं। फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें भूला दिया गया और कोई भी खास फिल्म उन्हें नहीं मिली। 


 
उर्वशी ने तब चौंका दिया जब उन्होंने ठुकराने के बाद फिर से यह फिल्म साइन कर ली। वे कहती हैं कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक के आगे एक शर्त रख दी कि बोल्ड और किसिंग सीन का टोन डाउन करना होगा तभी वे यह फिल्म करेंगी और निर्देशक ने उनकी बात मान ली। 


 
अब कहने वाले तो कह रहे हैं कि 'काबिल' में एक गाना कर चर्चा में आई उर्वशी को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली तो उनके पास हेट स्टोरी 4 का हिस्सा बनने के अलावा कोई चारा नहीं था। शर्त वाला किस्सा तो यूं ही उछाल दिया गया ताकि उर्वशी को बचने के लिए ढाल मिल सके। 
ये भी पढ़ें
सोफी चौधरी की हॉट तस्वीर के साथ खुद पर विश्वास करने वाला मैसेज