बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sophie Choudry, Instagram Photo
Written By

सोफी चौधरी की हॉट तस्वीर के साथ खुद पर विश्वास करने वाला मैसेज

सोफी चौधरी की हॉट तस्वीर के साथ खुद पर विश्वास करने वाला मैसेज - Sophie Choudry, Instagram Photo
अभिनेत्री सोफी चौधरी फिल्मों में तो ज़्यादा आ नहीं आ रही हैं, लेकिन अपने सुपर-हॉट फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं। ज़िसकी वजह से वह अब भी लोगों की नज़रों में बनी हुई हैं। ऐसा ही एक पिक्चर सोफी ने हाल ही में पोस्ट किया है। फोटो में सोफी चॉकलेट-ब्राउन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहन कर साइड पोज़ दे रही हैं। ओपन शोल्डर ड्रेस में उनकी पीठ नज़र आ रही है जिसकी वजह से सोफी और हॉट लग रही हैं। 
 
फोटो पर सोफी ने कैप्शन लिखा है कि अपने दिमाग के डर से काम करना ना छोड़े। अपने दिल में सपने को बढ़ावा दो। सेल्फ बीलिफ.. पॉज़िटिव वाइब्स.. ड्रीमर.. बीलिवर.. स्टे स्ट्रॉंग..सोफी चौधरी.. 
 
सोफी चौधरी आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा' में कैमियो में दिखाई दी थी। उसी साल, संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में उनका एक आईटम सांग भी था। 
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड अंदाज