गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. upasana singh join sunil grovers team talks about relation with kapil sharma
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (12:41 IST)

कपिल शर्मा की बुआ हुईं सुनील ग्रोवर की टीम में शामिल, उपासना सिंह बोलीं- इसका मतलब यह नहीं है कि वो दुश्मन हैं...

कपिल शर्मा की बुआ हुईं सुनील ग्रोवर की टीम में शामिल, उपासना सिंह बोलीं- इसका मतलब यह नहीं है कि वो दुश्मन हैं... - upasana singh join sunil grovers team talks about relation with kapil sharma
टीवी एक्ट्रेस उपासना सिंह जल्द ही सुनील ग्रोवर के साथ टीवी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में नजर आएंगी। इस कॉमेडी शो में उपासना बुआ के किरदार में दिखाई देंगी। उपानसा कपिल शर्मा के शो में भी बुआ के किरदार में नजर आती थीं, लेकिन कपिल और सुनील की अनबन के बाद उपासना भी शो से अलग हो गई थीं।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया की उनके और कपिल शर्मा के बीच कैसा रिश्‍ता है। उन्होंने कहा, हमारे दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और अगर वो साथ काम नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो दुश्मन हैं। मैं कपिल से जुड़ी हुई हूं और हम अक्सर फोन पर एक-दूसरे से बात करते हैं।
 
उपासना ने आगे कहा, असल में उन्हें मेरे निर्देशन में बनी पहली पंजाबी फिल्म में एक गाना गाना था और हम एक दूसरे से उसी सिलसिले में मिले थे। कपिल बहुत अच्छे इंसान हैं। कई लोग अफवाहों को हवा देने की कोशिश करते हैं कि हम दुश्मन हैं सिर्फ इसलिए कि हम एक दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि हम दुश्मन हैं।
 
उन्होंने कहा, ऐसा होता है कि आप हमेशा एक ही लोगों के साथ काम नहीं करते हैं। मैंने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हीं लोगों के साथ काम करती रहूंगी। वहीं मेरे पास कपिल और उसकी टीम के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था और वे शानदार लोग हैं। उनके साथ मेरी कुछ खूबसूरत यादें हैं। ये हमेशा मेरे साथ रहेगा।
 
ऐसा नहीं है कि वह मुझे फोन नहीं करता है, या हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। कोई दुश्मनी नहीं है। वास्तव में, मैंने उसके साथ दो बार काम किया। हम सभी अच्छे दोस्त हैं। कपिल मुझे बहुत प्यारे हैं और वह मुझसे अच्छी तरह से बात करते हैं।
 
बता दें कि उपासना हिन्दी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं। फिल्‍म 'जुदाई' में उनके किरदार को कोई नहीं भूला होगा जिसमें उन्‍होंने जॉनी लीवर की पत्‍नी का किरदार निभाया था। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के शो में 'बिग बॉस 14' नजर आएंगी राधे मां, पहले भी कई बार मिल चुका है शो का ऑफर!