मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhe maa to enter in salman khan show bigg boss 14
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (13:14 IST)

सलमान खान के शो में 'बिग बॉस 14' नजर आएंगी राधे मां, पहले भी कई बार मिल चुका है शो का ऑफर!

सलमान खान के शो में 'बिग बॉस 14' नजर आएंगी राधे मां, पहले भी कई बार मिल चुका है शो का ऑफर! - radhe maa to enter in salman khan show bigg boss 14
सलमान खान के शो बिग बॉस के 14वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार सलमान खान के घर में कौन-कौन से सितारें दस्तक देने वाले हैं। बीते कुछ समय से कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।

 
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि राधे मां भी सलमान खान के शो में नजर आने वाली हैं। राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है जो कि एक जानीमानी हस्ती हैं। राधे मां का विवादों से पुराना नाता है। अक्सर राधे मां किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राधे मां खुद को देवी मां का अवतार बताती हैं। 
 
राधेे मां की देश भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक रिपोर्ट की माने तो राधे मां की पॉपुलैरिटी को देखकर ही मेकर्स ने उनको 'बिग बॉस 14' के लिए अप्रोच किया है।
 
ये पहली बार नहीं है जब राधे मां को बिग बॉस में आने का ऑफर मिला है। इससे पहले भी कई बार राधे मां को बिग बॉस में आने का न्योता दिया जा चुका है लेकिन हर बार वह शो में जाने से इनकार कर देती हैं। इस बार राधे मां बिग बॉस के मेकर्स को मना नहीं कर पाईं। 
 
बिग बॉस 14 के लिए अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, इसमें से कई इसका हिस्सा बनने की खबरों का खंडन कर चुके हैं। इस लिस्ट में टीवी की नागिन यानि निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल, विवियन डीसेना, संगीता घोष, अलीशा पवार, जय सोनी, शगुन पांडे, विशाल रहेजा, डोनल बिष्ट, शालीन भनौट और शिरीन मिर्जा के नाम शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा ने रणवीर सिंह नहीं, बल्कि यह एक्टर आएगा नजर!