गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. not ranveer singh ranbir kapoor to play the lead in sanjay leela bhansalis baiju bawra
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (14:11 IST)

संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा ने रणवीर सिंह नहीं, बल्कि यह एक्टर आएगा नजर!

Sanjay Leela Bhansali
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने दो फिल्मों की घोषणा की थी। इनमें से एक गंगूबाई काठियावाड़ी है। वहीं दूसरी फिल्म पुरानी क्‍लासिकल फिल्‍म 'बैजू बावरा' का रीमेक है।

 
फिल्म बैजू बावरा के लिए रणवीर सिंह को फाइनल माना जा रहा है। लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो इस फिल्‍म में लीड रोल रणवीर नहीं बल्कि रणबीर कपूर निभाएंगे। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर इस सिलसिले में संजय लीला भंसाली से मिल भी चुके हैं और सारी बातें फाइनल हो चुकी है।
 
अगर ऐसा हुआ तो संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर 13 साल बाद किसी प्रोजेक्‍ट पर साथ काम करेंगे। रणबीर ने अपना करियर, भंसाली की सांवरिया से शुरू किया था। इससे पहले वो ब्लैक में संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुके हैं।
 
फिल्‍म में दो मेन लीड हैं। इनमें जहां बैजू के किरदार में रणबीर होंगे वहीं तानसेन के किरदार के लिए अभी कोई भी नाम तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्‍म बैजू बावरा को अगले साल के मध्‍य तक शुरू कर देना चाहते हैं। 
 
वह पहले आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई काठियावाडी खत्‍म करेंगे और फिर फ‍िल्‍म बैजू बावरा के प्री प्रोडक्‍शन पर काम शुरू करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : एक रुपया जुर्माना