गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoors last wish was to meet son ranbir kapoor in icu
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (12:22 IST)

आखिरी समय में ऋषि कपूर ने बुलाया था बेटे रणबीर को अपने पास, यह थी एक्टर की अंतिम इच्छा!

Rishi Kapoor
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने इस साल 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह ‍दिया। उनके निधन को 4 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका परिवार, दोस्त, फैंस उन्हें मिस करता है।

 
ऋषि अपने बेटे रणबीर कपूर के बेहद प्यार करते थे। खबरों के अनुसार, जब ऋषि कपूर को अपनी तबीयत ज्यादा बिगड़ने का एहसास हुआ तो उन्होंने आधी रात को अपने बेटे रणबीर को अपने पास आईसीयू वार्ड में बुलाया और उन्हें अपने पास बेड पर बैठने के लिए कहा था, जिसके बाद रणबीर अपने पिता के पास बैठ गए। 
 
ऋषि ने रणबीर के साथ काफी देर तक बातें की थीं, अब उन दोनों के बीच में क्या बात हुई, ये तो नहीं पता लेकिन दावा किया जाता है कि जब रणबीर आईसीयू से बाहर आए तो उनकी आंखें भरी हुई थीं लेकिन आईसीयू के बाहर खड़ी अपनी मां को रोते देख, रणबीर ने खुद को संभाला और अस्पताल की सभी फॉर्मेलिटी पूरी करने में लग गए, ऋषि आखिरी वक्त में अपने बेटे से मिलना चाहते थे और यही उनकी अंतिम इच्छा थी।
 
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था कि वो अपने बेटे रणबीर कपूर के काम से बहुत खुश हैं, उनका मानना था कि उनका बेटा उनसे अच्छा कलाकार है। उसकी फिल्मों को देखकर वह अचरज में पड़ जाते हैं। जबकि उनके बेटे रणबीर कपूर का कहा था कि उनके पापा इज ग्रेट मैन..वो दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं, वो जो भी रोल करते हैं उसमें वो कमाल लगते हैं। 
 
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। ऋषि कपूर का अंतिम संस्‍कार चंदनवाड़ी श्‍मशान में हुआ था। अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए बेटे रणबीर कपूर बेहद भावुक नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा की बुआ हुईं सुनील ग्रोवर की टीम में शामिल, उपासना सिंह बोलीं- इसका मतलब यह नहीं है कि वो दुश्मन हैं...