गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. comedian kapil sharmas net worth is unbelievable
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (11:01 IST)

कॉमेडी में ही नहीं, कमाई में भी किंग हैं कपिल शर्मा, महंगी गाड़ियों और आलीशान कोठी के हैं मालिक

कॉमेडी में ही नहीं, कमाई में भी किंग हैं कपिल शर्मा, महंगी गाड़ियों और आलीशान कोठी के हैं मालिक - comedian kapil sharmas net worth is unbelievable
कॉमेडियन कपिल शर्मा किस पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी केदम पर जिस तरह का मुकाम हासिल किया है, वह किसी के बस की बात नहीं है। वहीं उन्होंने बेशुमार दौलतभी कमाई है। फोर्ब्स इंडिया ने साल 2016 और 2017 में उन्हें टॉप 100 सेलीब्रेटी की लिस्ट में शामिल किया था।
 
कभी 1500 की नौकरी करने वाले कपिल शर्मा ने कॉमेडी के दम पर बहुत दौलत कमाई है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी तीन गाड़ियों की कीमत ही 8 करोड़ के करीब है। कपिल की पंजाब वाली कोठी की कीमत 25 करोड़ बताई जाती है और मुंबई वाला फ्लैट भी बहुत महंगा है।
 
खबरों के अनुसार कपिल की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है। वो सलाना 30 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। कपिल की सबसे महंगी कार मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है जिसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। वह जिस वॉल्वो एक्ससी 90 में सफर करते हैं उनकी कीमत भी लगभग इतनी ही है।
 
इसके अलावा कपिल के पास अपनी लग्जरी वैनिटी वेन भी है, जिसकी कीमत लगभग 5.50 करोड़ है। 2018 में जब उन्होंने इस वेन का हासिल किया था तो इंटरटेमेंट इंडस्ट्री में इस वेन की भी काफी चर्चा हुई। कपिल ने अपनी वैनिटी वेन को दिलीप छाबड़िया से डिजाइन करवाया है।
 
ये भी पढ़ें
आखिरी समय में ऋषि कपूर ने बुलाया था बेटे रणबीर को अपने पास, यह थी एक्टर की अंतिम इच्छा!