शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ram Charan Upasana expecting their second child baby shower video viral
Last Modified: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 (14:13 IST)

राम चरण दूसरी बार बनेंगे पिता, पत्नी उपासना कामिनेनी ने गोदभराई की वीडियो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Ram Charan will become father
साउथ स्टार राम चरण के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं। राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। बता दें कि राम चरण और उपासना एक बेटी क्लिन कारा के पेरेंट्स हैं। 
 
उपासना ने अपनी गोदभराई का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राम चरण की पूरी फैमिली उपासना की गोदभराई के जश्न में शामिल दिख रही है। सभी उपासना की गोद भरते और उन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। वहीं राम चरण के चेहरे पर भी दूसरी बार पिता बनने की खुशी दिख रही हैं। 
 
वीडियो शेयर करते हुए उपासना कामिनेनी ने लिखा, 'यह दिवाली दोगुना फेस्टिव, दोगुना प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी।' फैंस और सेलेब्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि राम चरण और उपासना कामिनेनी ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के 11 साल बाद कपल ने जून 2023 मं अपनी बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था।  
ये भी पढ़ें
प्रभास के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, पीरियड ड्रामा फिल्म 'फौजी' से एक्टर का फर्स्ट लुक रिलीज