• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Shah Rukh Khan, Salman Khan
Written By

ट्यूबलाइट में शाहरुख भी नजर आएंगे सलमान के साथ!

ट्यूबलाइट
10-साल! इतना समय लगा सलमान खान और शाहरुख खान को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ लौटने में। आखिरकार सलमान और शाहरुख को एक साथ देखने की इच्छा रखने वाले प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  
 
कहा जा रहा है कि सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट में शाहरुख कैमियो करने जा रहे हैं। आखिरी बार दोनों स्टार्स को एक साथ फराह खान की ओम शांति ओम, जो 2007 में रिलीज हुई थी, में एक खास गाने में देखा गया था। इस गाने में इंडस्ट्री के कई अन्य बड़े सितारे भी थे।


 
सूत्रों की मानें तो सलमान, कबीर खान की ट्यूबलाइट से खासे खुश नहीं हैं और इसलिए उन्होंने अपने दोस्त को भी इस प्रोजेक्ट में लाने का फैसला किया। खबर है कि पहले इस कैमियो के लिए शत्रुघ्न सिन्हा चुने गए थे परंतु सलमान ने अपने दोस्त को लेने का मन बना लिया। यह पक्का हो गया है कि शाहरुख इस कैमियो के लिए चुन लिए गए हैं। 
 
सलमान और कबीर की मनाली में हुई लड़ाई की खबरें भी बाहर आई थीं हालांकि कबीर ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन से सलमान नाखुश थे और इसमें बदलाव का उन्होंने फरमान जारी कर दिया। 
 
फिलहाल इस बारे में अधिकृत घोषणा नहीं हुई है कि शाहरुख 'ट्यूबलाइट' का हिस्सा हैं या नहीं। 
ये भी पढ़ें
सोनम और राधिका होंगी 'पैडमैन' में अक्षय कुमार की हीरोइन