गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. telangana hc stays release of ram gopal varma film vyuham suspends censor board certificate
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (14:47 IST)

रामगोपाल वर्मा को लगा तेलंगाना हाईकोर्ट से झटका, फिल्म 'व्यूहम' की रिलीज पर लगाई रोक

रामगोपाल वर्मा को लगा तेलंगाना हाईकोर्ट से झटका, फिल्म 'व्यूहम' की रिलीज पर लगाई रोक | telangana hc stays release of ram gopal varma film vyuham suspends censor board certificate
Ram Gopal Varma: फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'व्यूहम' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। विवादों के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं पा रही थी। 
 
वहीं अब रामगोपाल वर्मा को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म 'व्यूहम' की रिलीज पर रोक लगा दी है। 'व्यूहम' को आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बायोपिक बताया जा रहा है। यह फिल्‍म 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। 
 
जस्‍ट‍िस सुरेपल्‍ली नंदा की अदालत ने आरजीवी के डायरेक्‍शन और रामधुथा क्रिएशन्स के बैनर तले बनी फिल्‍म के सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट को भी रद्द कर दिया हे। कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश सुनाते हुए इस मामले की सुनवाई आगे के लिए टाल दी है।
 
अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी 2024 को होगी। इस मामले पर फिल्म के मेकर्स का कहना था कि क्योंकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है, इसलिए इसकी रिलीज को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कोर्ट में तर्क दिया कि 'कलात्मक अभिव्यक्तियों' को दबाया नहीं जा सकता।
 
कोर्ट ने इस मामले में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के महासचिव नारा लोकेश की याचिका पर सुनवाई की, जिन्होंने फिल्म को प्रोपेगेंडा करार देते हुए, निर्माताओं पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। नारा लोकेश ने अपनी याचिका में कहा कि फिल्म में सीधे हमारे नेता और पार्टी का नाम लिया गया है और हमें खुलेआम बदनाम किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'आशिकी 2' के लिए आदित्य रॉय कपूर नहीं यह एक्टर था पहली पसंद