बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan said goodbye to kaun banega crorepati 15
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (12:28 IST)

'कौन बनेगा करोड़पति 15' का सफर हुआ खत्म, आंखों में आंसू लिए अमिताभ बोले- अब हम जा रहे...

'कौन बनेगा करोड़पति 15' का सफर हुआ खत्म, आंखों में आंसू लिए अमिताभ बोले- अब हम जा रहे... | amitabh bachchan said goodbye to kaun banega crorepati 15
Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' खत्म हो गया है। शो का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया। इस पॉपुलर क्विज रियलिटी शो के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आए।
 
'केबीसी 15' की शुरुआत 18 अप्रैल 2023 को हुई थी। शो में अमिताभ हर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक करते और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी और करियर के मजेदार किस्से शेयर करते नजर आए थे। शो में कई सितारों ने भी शिरकत की। 'केबीसी 15' से विदाई लेते हुए अमिताभ की आंखों में आंसू आ गए। 
 
'केबीसी 15' के आखिरी एपिसोड में शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची थीं। शर्मिला टैगोर और विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई प्यारी यादें और दिलचस्प किस्से शेयर किए। इस दौरान अमिताभ भावुक भी हो गए।
 
अमिताभ ने कहा, देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे...न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि।' 
 
इतना कहते हुए अमिताभ बच्चन का गला भर आया और उनकी आंखों से आंसू झलक गए। अमिताभ बच्चन की ये बातें सुन वहां बैठे लोगों की भी आंखे डबडबा गईं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मुन्ना भाई 3' को लेकर राजकुमार हिरानी ने दिया अपडेट, बोले- काफी एक्साइटेड हूं...