गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dunki and salaar box office colletion
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (16:53 IST)

प्रभास की सलार और शाहरुख की डंकी में कौन है आगे?

प्रभास की सलार और शाहरुख की डंकी में कौन है आगे? | Dunki and salaar box office colletion
इस बार क्रिसमस वाले सप्ताह में शाहरुख खान की 'डंकी' और साउथ के स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' में मुकाबला था। 21 को डंकी और 22 को सलार रिलीज हुई। शाहरुख और प्रभास के फैंस में इस बात को लेकर होड़ थी कि मुकाबला कौन जीतेगा। 


 
हिंदी बेल्ट में डंकी आगे 
बात करते हैं हिंदी बेल्ट की। शाहरुख खान यहां के किंग है। उनकी फिल्म डंकी ने अब तक 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। दूसरी ओर सलार का हिंदी वर्जन अब तक 90 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है। लिहाजा यहां पर सलार के मुकाबले डंकी बहुत आगे है और डंकी को पकड़ना सलार के लिए मुश्किल है। 


 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सलार आगे 
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो सलार ने यहां पर डंकी को मीलों पीछे छोड़ रखा है। सलार के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो चुके हैं और कई रिकॉर्ड बन गए हैं। दूसरी ओर डंकी के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार कर चुके हैं। डंकी के लिए सलार से आगे निकलना मुश्किल है। 
ये भी पढ़ें
अनुपमा सोलंकी ने बताया साल 2024 का अपना प्लान, बोलीं- बहुत बिजी रहने वाली हूं...