गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar wishes twinkle khanna on her birthday shares funny video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (14:43 IST)

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया मजेदार वीडियो

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया मजेदार वीडियो | akshay kumar wishes twinkle khanna on her birthday shares funny video
akshay kumar wishes twinkle khanna: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्‍ना 29 दिसंबर को अपना जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को जमकर बधाई मिल रही है। अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी पत्नी ट्विंकल को बर्थडे विश किया है। 
 
अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए दिखाया है कि 22 साल पहले उन्‍होंने क्‍या सोचकर ट्विंकल खन्‍ना से शादी की थी और आखिरकार उन्‍हें क्‍या मिला है। वीडियो में पहले ट्विंकल की बहुत ही प्यारी तस्वीर आती है और लिखा होता है, 'मैंने सोचा मैंने इनसे शादी की है। लेकिन सल में मैंने इनसे शादी की।
 
इसके बाद वीडियो में ट्विंकल खन्ना हल्क के पुतले के नीचे खड़ी नजर आ रही हैं और पंजाबी में कहती हैं, 'ये है पुतला और अपनी तरफ इशारा करते हुए कहती हैं ये हैं असली हल्क।' इसके बाद वह जमकर चिल्लाती हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'खूब जियो हल्क। हमारी जिंदगी में अपने ह्यूमर के कई साल शामिल करने के लिए शुक्रिया। भगवान और साल आपकी जिंदगी में शामिल करे। हैप्पी बर्थडे टीना।'
 
बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्‍ना ने साल 2001 में शादी की थी। ट्विंकल और अक्षय के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
काजोल के एआई लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस ने बताया 'हॉट विलेन'