सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. thalapathy vijay attacked at captain vijayakanth funeral throws slipper at him
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (12:06 IST)

कैप्टन विजयकांत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थलापति विजय पर हुआ हमला, एक्टर को फेंककर मारी चप्पल

कैप्टन विजयकांत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थलापति विजय पर हुआ हमला, एक्टर को फेंककर मारी चप्पल 'thalapathy vijay attacked at captain vijayakanth funeral throws slipper at him - thalapathy vijay attacked at captain vijayakanth funeral throws slipper at him
Thalapathy Vijay viral video: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और राजनेता कैप्टन विजयकांत का बीते दिनों कोरोना की वजह से निधन हो गया था। एक्टर का अंतिम संस्कार शुक्रवर को किया गया। विजयकांत के अंतिम दर्शन करने कई हस्तियां पहुंचीं, जिनमें थलापति विजय भी शामिल थे। 
 
हालांकि, विजयकांत के अंतिम संस्कार के समय किसी अनजान शख्स ने थलापति विजय के साथ बदसलूकी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, विजयकांत के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में से किसी ने थलापति को चप्पल फेककर मार दी।
 
वीडियो में दिख रहा है थलापति विजय भीड़ और सुक्षाकर्मियों से घिरे हुए विजयकांत के अंतिम दर्शन के लिए जा रहे हैं। कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने दिवंगत एक्टर के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। जैसे ही वह बाहर निकले, अभिनेता को भीड़ ने घेर लिया।
 
इस दौरान किसी ने विजय पर चप्पल फेंक दी। विजय इस हमले से बचने में सफल रहे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद पुलिस ने विजय को वहां से निकलने में मदद की। इस मामले में थलापति विजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
 
बता दें कि थलापति विजय और विजयकांत ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। विजयकांत ने फिल्म 'सेंथूरापंडी' में विजय के भाई की भूमिका निभाई थी। इससे पहले विजयकांत ने थलापति विजय के पिता एसए चंद्रशेखर की साथ भी 17 फिल्मों में काम किया था। थलापति विजय एक्टर विजयकांत को अपना मेंटॉर भी मानते थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'कौन बनेगा करोड़पति 15' का सफर हुआ खत्म, आंखों में आंसू लिए अमिताभ बोले- अब हम जा रहे...